अयोध्या : दर्शन पूजन करने से पहले ही ली बैठक, बताई प्राथमिकता, रामनगरी हुए रवाना।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
रिपोर्टर संतोष कुमार पाण्डेय
सत्यार्थ न्यूज़ अयोध्या
16/07/2024
• दर्शन पूजन करने से पहले ही ली बैठक, बताई प्राथमिकता, रामनगरी हुए रवाना।
अयोध्या: नवादा जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह पहुंचे अयोध्या सर्किट हाउस में दिया गया गॉड ऑफ ऑनर। रामलला और हनुमानगढ़ी का किया दर्शन पूजन। सर्किट हाउस में जिला प्रशाशन के अधिकारियों के साथ की बैठक। नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि सोनभद्र से अयोध्या आया हूं अयोध्या धार्मिक नगरी रही है मुझे मौका मिला है प्रभु श्री राम की सेवा करने का बजरंगबली आशीर्वाद से सभी कार्य अच्छे से होंगे। अयोध्या में जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं और जो आने वाले प्रोजेक्ट हैं उनको सभी अधिकारियों के साथ मिलकर अच्छे से करने का प्रयास किया जाएगा। पूर्व जिलाधिकारी नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में उन्होंने बहुत अच्छा कार्य किया है इस कार्य को मैं भी आगे बढ़ाऊंगा। सावन मेला और कावंड़ यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि मेले में अयोध्या में सबसे ज्यादा श्रद्धालु और दर्शनार्थी आते हैं उनकी सुरक्षा और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। शासन और अयोध्या की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।