अयोध्या :मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी में अयोध्या में जहां पर एक महिला को न्याय देने के लिए भगवान श्री राम ने अपनी पत्नी को भी त्याग दिया था प्राणा जाए पर वधन न जाए जैसे पावन धरती अयोध्या में न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं राजेश गुप्ता आज न्याय का दारू मदर भारतीय संविधान के अनुसार आला अधिकारियों के हाथ में गई है जो चंद पैसों के लिए बिक जाते हैं जी हां में बात कर रहा है राजेश कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश गुप्ता 89 मोहल्ला बहादुरगंज साहिबगंज तहसील सफदर जनपद अयोध्या के रहने वाले हैं उपरोक्त पेट के ही निवासी कल्पना त्रिपाठी पत्नी देवनारायण त्रिपाठी राजेश गुप्ता जी की पड़ोसी है जो शिक्षा विभाग में किसरी विद्यालय की प्रधानाचार्य है तथा उनके पति देवनारायणा तिवारी शिक्षा विभाग से सेवा मुक्त हैं तथा ओल्ड पेंशन का भी लाभ ले रहे हैं यह लोग कल्पना तथा उनके पति द्वारा पैसे व दबंगई के बल पर गरीब लाचार राजेश कुमार गुप्ता जी की जमीन को हड़प लिया है तथा उसका घेराबंदी करके अपने कब्जे में कर लिया है!