हरदोई रिपोर्टर नवीन तिवारी
पुलिस की कार्यवाही में नहीं चलेगा राजनीतिक दबाव
एसपी केशवचंद गोस्वामी के तबादले के बाद हरदोई के एसपी बनाए गए नीरज कुमार जादौन ने अपने पद का चार्ज लेने के बाद आज जिले के पत्रकारों के साथ बातचीत की। पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान एसपी जादौन ने अपने अनुभव पत्रकारों के साथ साझा किए और पत्रकारों से जिले की पुलिसिंग के बारे में खुलकर बात की। एसपी जादौन ने पत्रकारों से हरदोई के डंडा फटकार महकमे में सुधार के लिए राय शुमारी कर पत्रकारों से सुझाव मांगे। एसपी जादौन द्वारा सुझाव मांगे जाने पर पत्रकारों ने एसपी को हरदोई पुलिस की कार्यशैली के बारे जानकारी दी और पुलिस के कामकाज करने में कैसे सुधार किया जा सकता है, यह सुझाव भी दिए। पत्रकारों से मुलाकात के दौरान पत्रकारों ने एसपी नीरज कुमार जादौन से उनके आईपीएस बनने के सफर के बारे में जानकारी मांगी तो वहीं पत्रकारों ने हरदोई की कानून व्यवस्था में सुधार करने के लिए एसपी के पास क्या रोडमैप है, इस मुद्दे पर भी सवाल किया तो एसपी ने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जो भी संभव होगा वह अवश्य करेगे। पत्रकारों ने एसपी से डंडा फटकार महकमे में राजनैतिक हस्तक्षेप के बारे में सवाल दागा तो एसपी जादौन ने कहा कि इससे पहले जो भी होता रहा है, वह अब नही चलेगा और कानून व्यवस्था के मामले में किसी का भी राजनैतिक हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसपी जादौन ने साइबर क्राइम, अवैध असलहा फैक्ट्रियों पर अंकुश लगाने की बात कही तो वहीं उन्होंने कहा कि पशु चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकताओं में शुमार रहेगा और पशु चोरी की घटनाओं की जांच स्थानीय थानेदार ही करेगा। एसपी जादौन ने कहा कि अवैध असलहा पकड़े जाने पर अब हरदोई की पुलिस अब पकड़े गए अविध असलहे की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट तक पहुंचने की कोशिश करेगी ताकि अविध असलहे के व्यापार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सकें। एसपी जादौन ने आगे कहा कि उनके आने के बाद हरदोई के डंडा फटकार महकमे में बहुत बड़ा परिवर्तन जल्द ही देखने को मिलेगा। एसपी ने आगे कहा कि पुलिसिंग को सुदृढ़ बनाने में जितना योगदान पुलिसकर्मियों का होता है उतना ही योगदान पत्रकारिता का भी होता है क्योंकि पत्रकारों के माध्यम से आने वाली सूचनाओं से कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का अवसर पुलिस को मिलता है इसलिए पत्रकारों के काम को कमतर नहीं आंका जा सकता है। ग्रामीण अंचलों की सूचनाएं पत्रकारों के माध्यम से ही सबसे पहले पुलिस तक पहुंचती है और फिर पुलिस उस पर कार्यवाही करती है। एसपी ने कहा कि अब हरदोई की पुलिस पत्रकारों के साथ मिलकर हरदोई की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास करेगी।