रिर्पोटर विनय कुमार गिरी जिला गोरखपुर स्थान बांसपार 15/07/2024 आज सुबह ग्राम पंचायत बांसपार के बगल में एक अनियंत्रित ट्रक होकर के गड्ढे में पलट गया जहां किसी की जान माल का कोई खतरा नहीं है ड्राइवर सुरक्षित है ड्राइवर से बात करने में पता चला की गाड़ी लेकर जा रहा था बगल से ओवर टेक करने के चक्कर में गाड़ि गड्ढे में पलट गई किसी जनमानस को कोई खतरा नहीं है सभी लोग सुरक्षित है धन्यवाद