• गाँव के गरीब मजदूर काे दबंगों द्वारा गाँव से निकल जाने की धमकी।
बांदा, जनपद के सिंहपुर माफी गाँव के गरीब मजदूर काे दबंगों द्वारा गाँव से निकल जाने की धमकी दी जा रही है, प्रधान सचिव, दबंग व पुलिस दबंगों की हां में हां मिला रहे हैं।
मामला बांदा जिले के सिंहपुर माफी निवासी गरीब मजदूर भूरा कहार पुत्र स्व० बिन्दा का है। भूरा नें बताया कि वह सिंहपुर माफी गाँव का निवासी है भूमिहीन, आवास विहीन खेतिहर मजदूर है। इनको सरकार से राशन कार्ड, आवास मुहैया नहीं कराया गया। मजदूर के परिवार में पति पत्नी, तीन बच्चों को मिला पांच सदस्य है।
कई बार ऑनलाइन कराया मगर सरकारी नुमाइन्दों नें उसको सरकार से मिलने वाला रासन कार्ड तथा सरकारी रासन से वंचित कर दिया। सभी को पीएम आवास मिला मगर इसे वह भी नहीं मिला। दोनो पति पत्नी हर साल मतदान करके सांसद, विधायक और प्रधान बनाते हैं। चुनाव के बाद इनकी कोई नहीं सुनता गरीब मजदूर नें तालाब के पास चन्द्रका यादव से एक विश्वा जमीन खरीद कर उसमें झोपड़ी डाल कर अपना व अपने परिवार का मेहनत मजदूरी करके पेट पाल रहा है। ग्राम प्रधान, सचिव उसे रहने नहीं दे रहे हैं।
सिंहपुर पुलिस चौकी इंचार्ज नें आज चौकी बुलाया है। रोज परेशान कर रहे हैं। चन्द्रका यादव नें बताया कि उसने एक लाख रुपये में अपनी भूमिधरी ज़मीन भूरा कहार को बेंचा है। पुलिस व गाँव के अरफ, नादिर कहते हैं इसे ज़मीन न दें। सभी मेरे ऊर दबाव बना रहे हैं।