वर्चुअल माध्यम से हुआ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ
धनंजय जोशी
पांढुर्ना
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमितजी शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहनजी यादवजी की गरिमामयी उपस्थिति में इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ “प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” का शुभारंभ किया। साथ में पांढुर्णा जिले के शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में भी *प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ जिला कलेक्टर महोदयजी श्री अजयदेवजी शर्मा एवं भाजपा जिला अध्यक्षा वैशाली ताई महल्ले की उपस्थिति में संपन्न हुआ। वर्चुअल मीटिंग के साथ साथ जिला अध्यक्ष महोदयजी एड वैशालीताई महालेजी द्वारा इसकी जानकारी दी गई जिसमें उपस्थित समस्त कॉलेज स्टाप विद्यार्थियों गणमान्य नागरिको को इसकी जानकारी दी गई।और साथ मे एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत समस्त स्टॉप गनमान्य नागरिक एवं कर्मचारियों द्वारा भी शासकीय कालेज परिसर में वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला महामंत्री डॉ उमेशजी कड़वे मंत्री उत्तम झा राजू तहकित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामाश्रयी प्रवीण जी पालीवाल श्री बंटीजी छागानी राजेशजी झाडे सी एम ओ सर श्री बिजवे सर राहुल टोम्पे सीटू पोपली हर्षाजी बत्रा प्रोफेसर डॉ बिसेन सर एवं स्टाप समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।