तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न शोभा यात्रा भंडारा प्रसादी की गई
गाडरवारा। श्री गहोई वैश्य समाज के तत्वाधान में श्री देव राधावल्लभ मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का समापन राधारानी की प्रतिमा स्थापित करने के उपरांत किया गया। इसके पूर्व सामाजिक बंधुओ द्वारा श्री देव राधाबल्लभ मंदिर से वृंदावन से आए श्री राधाबल्लभीय संप्रदाय आचार्य यादवेंद्र गोस्वामी जी महाराज के सानिध्य में भव्य शोभायात्रा डीजे, बैंड बाजे एवं भगवान शंकर पार्वती द्वारा नृत्य करती हुई निकाली। जो चावड़ी, महावीर भवन, शक्तिचौक, शिवालय चौक, शुक्रवारा बाज़ार मार्ग, पुरानी गल्ला मंडी, झंडाचौक चौकी से होती हुई पुन: मंदिर पहुंचकर समापन किया गया। रविवार को बड़े सेठ के बाड़े में सामाजिक बंधुओं के अलावा आमंत्रित स्नेही जनों को भोजन प्रसादी कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री देव राधाबल्लभ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश सेठ, सचिव शैलेंद्र कुमार हूंका, श्री गहोई वैश्य समाज पंचायत के अध्यक्ष ओमप्रकाश कनकने, सचिव अवधेश रूसिया, महिला मंडल अध्यक्ष सरिता गेड़ा, सचिव शिखा नीखरा, नवयुवक मंडल अध्यक्ष अमित गेड़ा, सचिव दीपेश गुप्ता सहित सभी वरिष्ठ जनों एवं सामाजिक बंधुओं का विशेष योगदान रहा ।