बस्ती।चोरों ने एक विद्यालय को बनाया अपना निशाना।
रिपोर्ट – अमित कुमार
बस्ती (यूपी)
चोरों ने एक विद्यालय को बनाया अपना निशाना।
विद्यालय में रखा सारा सामान लेकर फरार हुए चोर।
बगल में बने मजार पर बाकायदा चोर ने पूजा पाठ कर के विद्यालय मे की चोरी।
चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद पुलिस का नहीं दिख रहा भै ।
सीसीटीवी कैमरे में ई–रिक्सा से आकर सारा सामान ले जाते दिख रहा चोर।
मुंडेरवा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिसवा माफी का है पूरा मामला।