• बाढ़ पीड़ितों की हर संभव सहायता होगी – नितिन अग्रवाल
हरदोई उत्तर प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री नितिन अग्रवाल ने आज कड़ेरी फार्म तिराहा, पुरौरी तिराहा, विकासखण्ड बावन, हरदोई के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के हर संभव सहायता होगी। उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में कड़े निर्देश दिए हैं।
उन्होंने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य संचालित करने तथा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि वे स्वयं समय-समय पर क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करते रहेंगे।