गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
शराब की दुकान को हटाने के लिए दिया ज्ञापन
गंजबासोदा नगर में नई कृषि उपज मंडी के पास शराब की दुकान होने से आज दिन लड़ाई झगड़े होते हैं शराब की दुकान को हटाने के लिए लिए मंडी के हम्मालो ने डेढ़ से 2 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया मांगों में शराब की दुकान को कृषि उपज मंडी के पास हटाया जाए नागरिकों ने बताया यहां पर प्रतिदिन गाली गलौज लड़ाई झगड़ा और अन्य समस्याओं को लेकर परेशान है हम्ममाल जिसमें भागीरथ कुशवाहा हम्माल संघ के अध्यक्ष पिंटू रैकवार चेतन अहिरवार संतोष रैकवार के साथ अन्य हममालो ने दिया धरना प्रदर्शन मौके पर प्रशासन के आल्हा अधिकारी पहुंचे मौके पर ज्ञापन दिया गया एसडीएम विजय राय के नाम