×
Search
Hit enter to search or ESC to close
×
अंकुर कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ
सत्यार्थ न्यूज वाराणसी
वाराणसी । बनारस में दस्तक अभियान के तहत घर-घर दस्तक दे रही आंगनबाड़ी, आशा, कर रहीं लोगों को दिमाकी बुखार और अन्य संचारी रोगों के बारे में जागरूक
वाराणसी। दस्तक अभियान के तहत बच्चों को दस्त रोग, निमोनिया, और जन्मजात बिमारियों से पीड़ित बच्चों की पहचान कर उन्हें निःशुल्क जाँच एवं उपचार तथा परिवहन सुविधाएं प्रदान की जायेंगी। इस अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास व बेसिक शिक्षा एकसाथ मिलकर कार्य करेंगे तथा उपचार एवं बचाव के गुर बताएंगे। सभी ब्लाकों में दस्तक अभियान के तहत गुरुवार से आंगनबाड़ी और आशा ने घर-घर दस्तक देना शुरू कर दिया। इस दौरान बुखार और क्षय रोगियों को चिह्नित किया। साथ ही लोगों को संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए सावधानी बरतने को जागरूक किया। स्वास्थ्य निरीक्षक कमलसेन ने बताया कि 11 से 31 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान के तहत गुरुवार को आंगनबाड़ी, आशा घर घर दस्तक देना शुरु कर दिया। प्रत्येक घर में जाकर कुष्ठ रोग के लक्षण, फाइलेरिया,15 दिनों से अधिक समय से आ रहे बुखार से पीड़ित, क्षय रोगियों की पहचान करेगीं। उसके बाद उसे ईकवच पोर्टल पर लोड करेगीं। जिस घर में 0 से 5 वर्ष के बच्चे होंगे। उन्हें ओआरएस व जिंक की गोली देंगी। उसे खाने की विधि भी बताएंगी।