लोकेशन टीकमगढ मध्यप्रदेश
रिपोर्टर ऋषि गंगेले टीकमगढ़
बेटी ने किया अपने पिता का नाम रोशन।
छात्रा सुमी जैन ने पहलीबार मैं ही परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सीए (चार्टर एकाउटेंट)बनी।
जिला टीकमगढ़ निवासी मोहनगढ़ के राजेश कुमार जैन की सुपुत्री सुमी जैन ने पहली ही परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए CA बन कर अपने जिला एवम गांव के साथ साथ अपने परिवार ,गुरुजनों का नाम रोशन कर दिया,
जिले भर के व्यक्तियों ने सुमी को वा उनके परिजनों को बधाईयां दी जानकारी के अनुसार सुमी जैन के पिता जी राजेश कुमार जैन एक कपड़ा व्यापारी है और उन्होंने बड़ी मेहनत कर अपनी बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाया है और बेटी ने भी पूरी निष्ठा से अपने पिता के सपनो को साकार कर उनका सर गर्व से ऊंचा कर दिया ,
निश्चित तौर पर आज सुमी जिले भर की छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।