ऑनलाइन ठगी का बढ़ता जाल, नगर के व्यापारी से 20 हजार रुपयो की ठगी
धनंजय जोशी
पांढुर्ना
आये दिन ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे है। लेकिन जागरूकता की कमी के कारण आज भी कुछ लोग इसमें फंस जाते हैं। इसी तरीके का एक मामला पांढुर्णा नगर में भी सामने आया है। नगर के कपड़ा व्यवसायी रवि गुरु नानी से व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन ठगी की गई है मिली जानकारी के अनुसार कपड़ा व्यवसायी रवि गुरु नानी को व्हाट्सएप में एक मैसेज आया कि मुझे पैसे की सख्त जरूरत है। और जिस नंबर से मैसेज आया उसे नंबर की डीपी पर उनके मित्र दीपक जैन के परिवार की फोटो लगी थी। दीपक जैन से पहले से अच्छी जान पहचान होने के कारण रवि ने इस नंबर पर पहले ₹1 भेजें और उसके बाद ₹8000 फिर भेजें इस प्रकार रवि द्वारा कुल ₹20000 उक्त नंबर पर भेजे गए। इसके पश्चात जब रवि द्वारा दीपक जैन को फोन द्वारा इसकी जानकारी दी तब उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी मिली। जिस पर उन्होंने थाना पांढुर्ना में शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम टीम द्वारा इस मामले की तहकीकात जारी है।