ललितपुर : शासन प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार मनाये आगामी पर्व : थानाध्यक्ष बानपुर


बानपुर । थाना परिसर बानपुर में पीस कमेटी की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई । जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष बानपुर सियाराम वर्मा ने की । इस अवसर पर संभ्रांत नागरिकों एवं ताजियादारों को बुलाया गया एवं उनसे त्यौहार के विषय में जानकारी एकत्रित की । साथ ही ताजिया के रास्ते, सफाई व्यवस्था, विसर्जन स्थल पर विसर्जन एवं प्रकाश व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था वगैरह को लेकर गहनता से बात की गई व प्रत्येक बिंदु पर विचार किया गया । इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने कहा कि आगामी कांवडिया और मोहर्रम पर्व शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही मनाए जाएंगे अतः आप सभी शासन की गाइडलाइन का पालन करना सुनिश्चित करें । इस अवसर पर हाफिज शाहिद रजा कादरी, डॉ॰ आशीष रावत जिला पंचायत सदस्य बानपुर, मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार द्विवेदी, मंडल महामंत्री रविंद्र नामदेव, सदर अख्तर खान, नायब सदर आमिर खान मंसूरी, संदीप दुबे, अशफाक खान, प्रधान प्रतिनिधि सतीश रजक, सुलेमान शाह, सफीक मंसूरी सप्पू, मुमताज मंसूरी, जब्बार खान, राजा शाह नौशाद, शमशुल अहमद, मोहसिन खान सहित थाना बानपुर पुलिस स्टाफ मौजूद रहा lWebsite: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply