न्यूज रिपोर्टर मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
राजस्थान को हरा भरा बनाने के उद्देश्य के साथ कस्बे के भामाशाह के सहयोग से अग्रणी संस्था द्वारा पौधों का वितरण किया जा रहा है। क्षेत्र की पर्यावरण व जीव प्रेमी अग्रणी संस्था आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वृहद स्तर पर पौध वितरण कार्यक्रम जीव जतन जन कल्याण ट्रस्ट कोलकाता के आर्थिक सहयोग से कस्बे में कर रही है। इस कार्यक्रम के तहत छायादार व फलदार पौधों की करीब 31 किस्मों के करीब 10 हजार पौधे यार्ड में उपलब्ध है जो की पुष्कर, सरदारशहर व श्रीडूंगरगढ़ की नर्सरियों से उन्नत किस्म के क्रय किए गए हैं। मदन सोनी ने बताया कि प्रति व्यक्ति दो पौधे व सार्वजनिक स्थानों जैसे मंदिर, स्कूल, पार्कों व श्मशान के लिए 11 पौधे श्रीडूंगरगढ़ शहरी व ग्रामीण अंचल के लिए दिए जा रहे हैं। समिति अध्यक्ष मनोज डागा ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए संयोजक रमेश राजपुरोहित को नियुक्त किया गया है। पौधा प्राप्त करने वाले व्यक्ति की फोटो भी पौध के साथ ली जाती है और उसके मोबाइल नंबर, नाम और हस्ताक्षर का फॉर्म भी भरवाया जाता है। सोनी ने बताया कि सुबह 6 बजे से 10 बजे तक व शाम 5 बजे से 07:30 बजे तक पौध वितरण किया जा रहा है। 5 जून से 9 जून तक कुल 9000 पौधे वितरण किए जा चुके हैं।