आवारा घूमने वाले पशुओं के सींग पर लागाये रेडियम टैंग–
सिंगरौली– जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा आवास पशुओं से रात्रि में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवास पशुओं के सींग में रेडियम टैंग एवं रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाने हेतु नगर निगम के आयुक्त को निर्देश दिये गये है। विदित हो कि प्रायंः रात्रिकाल में आवास पशु सड़को पर जो बैठ जाते है एवं दिखाई नही पड़ने के फलस्वरूप दुर्घटनाऐं घटित हो जाती है। पशुओं के सींगों में रेडियम लग जाने से वाहन के लाईट से दिखाई देने लगेगा जिसके फलस्वारूप घटनाओं को रोकने में सहायक सिद्ध होगा। वही कलेक्टर ने निगमायुक्त को यह भी निर्देश दिये है कि शहर के रोड में घूमने वाले आवारा पशुओं पर सतत निगरानी रखे उन्हे हटवाने की कार्यवाही करे। साथ ही कांजी हाउस में भेजवाने की व्यवस्था करे।