रिपोर्टर = देवीनाथ लोखंडे
जिला =बैतूल
ग्राम सभा की कार्यप्रणाली में सुधार और पारदर्शिता के लिए आयोजित हुई समीक्षा बैठक
जनपद पंचायत आठनेर में पेसा मोबिलाईजरो की समीक्षा बैठक संपन्न
बैतूल। जनपद पंचायत आठनेर के सभा कक्ष में मंगलवार 9 जुलाई को पेसा मोबिलाईजरो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पेसा विकासखण्ड समन्वयक शिवशंकर देवहंस ने की। इस बैठक में खण्ड पंचायत अधिकारी बी.एस. भारके, सहायक विस्तार अधिकारी सतीश विश्वकर्मा, और सभी पेसा मोबिलाईजर उपस्थित थे। बैठक में नवीन ग्राम गठन हेतु टोली मजरा टोला फलीया ढाना का चयन और गठन की प्रक्रिया पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया गया। जिन ग्राम सभा अध्यक्षों का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो गया है, उनके स्थान पर नए अध्यक्ष का चयन ग्राम सभा के परिपालन में करने की प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई। ग्राम सभा की कार्यवाही के अभिलेख संधारण हेतु, सचिव की अनुपस्थिति में ग्राम सभा के स्थायी निवासी किसी शिक्षित मतदाता को सचिव दायित्व हेतु सर्वसम्मति से निर्वाचित कर प्रस्ताव पारित करने का निर्णय लिया गया। ग्राम सभा के संधारण हेतु प्रस्ताव पास कर, ग्राम सभा किसी सरकारी भवन अथवा निजी भवन में कार्यालय की व्यवस्था करेगी, जिसका किराया ग्राम सभा स्वयं वहन करेगी। एक वर्ष में ग्राम सभा के समकक्ष पटवारी और बीट गार्ड द्वारा बी-1 खशरा नक्शा का वाचन करना अनिवार्य होगा। ग्राम सभा में हितग्राही मुलकों की पहचान कर, शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के विषय पर भी गहन चर्चा की गई। पेसा विकासखण्ड समन्वयक शिवशंकर देवहंस ने बताया इस समीक्षा बैठक का उद्देश्य ग्राम सभा की कार्यप्रणाली में सुधार और पारदर्शिता सुनिश्चित करना था, ताकि ग्रामीण विकास की योजनाओं का लाभ सही और सटीक रूप से प्रत्येक हितग्राही तक पहुंच सके। जनपद पंचायत आठनेर, ग्राम सभा की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी और जिम्मेदार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इन कदमों से ग्रामीण विकास में नए आयाम स्थापित होंगे।


















Leave a Reply