शिवम सिंह
बांदा। पहली मोहर्रम सोमवार की रात जन्नो बीबी का ताजिया जुलूस निकाला गया! मर्दननाका स्थित मरहूम एजाज चचा के घर से शुरू होकर मातमी धुनों के साथ अपने परंपरागत रास्तो मर्दननाका, कुंजरहटी, मनोहरी गंज, होता हुआ कोतवाली रोड पर स्थित इमामबाड़े में रखा गया। देर रात निकले ताजिया जुलूस में अकीदतमंदों की खासी भीड़ रही। जुलूस में मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष डा.शोएब नियाज़ी (शीबू), समेत अरशद निजामी, आसिफ अली, रसीद आतिशबाज , राजू अंसारी, निज़ामुद्दीन फ़ारूकी, रफीक वारसी, मौला बख्स, फिरोज, जियाउद्दीन, हाजी चांद मिया, हाजी आरिफ खान, परवेज़ खान, जावेद खान, हाजी मलिक नियाज़ी इरफान अली नत्थू, सगीर बाबा, हारून भाई, दानिश न्याजी, अली नियाज़ी शाहरुख खान, कामिल खान, फ़राज़ नियाज़ी इरफान खान, आमिर खान,आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मर्दन नाका चौकी प्रभारी अजीत प्रताप सिंह व उप निरीक्षक जगदीश तिवारी पुलिस बल के साथ ताजिया जुलूस में मौजूद रहे।
नहीं रही साफ सफाई गुजरते रहे भारी वाहन
बांदा। पीस कमेटी की बैठक में जिला अधिकारी ने नगर पालिका को ताजिया जुलूस के परंपरागत रास्तों और इमामबाडों के आसपास साफ सफाई कराने की बात कही थी! लेकिन कल मोहर्रम की पहली को ही निकले ताजिया जुलूस में शामिल लोगों और कमेटी के पदाधिकारी को जगह-जगह कूड़ा करकट देखने को मिला! उधर जुलूस के मुख्य रास्तों में बड़े वाहनों की आमद रक्त भी जारी रही पुलिस द्वारा इन्हें ना तो दूसरे रास्तों से निकल गया और ना ही रोका गया जुलूस की भीड़ में भी गुजरते नजर आए।














Leave a Reply