हरदोई: 47 चिकित्सालयों में 27 चिकित्सक, मवेशियों के संरक्षण व देखभाल में आएगी समस्या
नवीन तिवारी रिपोर्टर
निराश्रित मवेशियों को संरक्षित किए जाने के साथ ही इनकी देखभाल और पशुपालकों को पशुपालन विभाग की सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 47 चिकित्सालय 27 चिकित्सकों के भरोसे हो गए हैं
यहां पर पहले ही 16 चिकित्सक कम थे और शासन ने स्थानांतरण सत्र में 12 और पशु चिकित्साधिकारियों का तबादला जिले से बाहर कर दिया है।
मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता में से एक निराश्रित मवेशियों को संरक्षित कराने, स्वास्थ्य परीक्षण, देखभाल के साथ ही क्षेत्र के पशुपालकों को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जिले में 47 पशु चिकित्सालय हैं। यहां पर पहले से ही 16 चिकित्सक कम थे और 31 की ही तैनाती थी। स्थानांतरण सत्र में शासन ने इसमें से 12 पशु चिकित्साधिकारियों को गैरजनपद भेज दिया गया है।
इनके स्थान पर आठ की ही तैनाती के आदेश जारी हुए हैं। इससे 20 पशु चिकित्सालय पर पशु चिकित्साधिकारियों के पद रिक्त हो गए हैं। इससे इन क्षेत्र के संरक्षित मवेशियों की देखभाल और पशुपालकों को विभागीय सेवाएं और सुविधाएं मिल पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एके सिंह ने बताया कि प्रदेश में सबसे अधिक संरक्षित निराश्रित मवेशियों और पशु चिकित्साधिकारियों की कमी की जानकारी शासन को दी गई है। मंडलायुक्त को भी जानकारी दी गई है। नवीन तैनाती होने तक वैकल्पिक व्यवस्था तय की जाएगी।
शासन ने यहां तैनात रहे पशु चिकित्साधिकारियों में टोडरपुर से डॉ. चंद्रशेखर, बेनीगंज से डॉ. जय सिंह, परसोला से डॉ. दिलीप कुमार, कैखई से डॉ. कपिंद्र श्रीवास्तव, सदरपुर से डॉ. गीता पटेल, असही आजमपुर से डॉ. कमलेश चंद्र वर्मा, महीठा से डॉ. हरिओम सिंह, समुखा से डॉ. कुलदीप कुमार, मोहम्मदपुर से डॉ. संजय सिंह यादव, हरपालपुर से डॉ. संतोष कुमार वर्मा, कुरसठ से डॉ. सुनील कुमार और मेहंदीखेड़ा से डॉ. विपिन कुमार को शासन गैरजनपद के लिए स्थानांतरित कर दिया है। इनके स्थान पर शाहजहांपुर से डॉ. सुमन को बड़ागांव, हमीरपुर से डॉ. पुष्पेंद्र कुमार राजपूत को छिबरामऊ, शाहजहांपुर से डॉ. हरिमोहन वर्मा को हरपालपुर, उन्नाव से डॉ. सिंपल को मल्हेरा, पीलीभीत से डॉ. विश्वास सिंह को टोडरपुर व डॉ. राजकुमार वर्मा को बेनीगंज, बरेली से डॉ. मोहित सिंह को बावन औरर डॉ. विमलेश गुप्ता को भरखनी में तैनाती के आदेश दिए हैं