Advertisement

वर्षाकाल में गौवंश सडक पर नहीं रहे, सुनिष्चित करे-कलेक्टर

http://satyarath.com/

वर्षाकाल में गौवंश सडक पर नहीं रहे, सुनिष्चित करे-कलेक्टर

 

मैहर मध्य प्रदेश
मैहर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने राज्य शासन के निर्णय अनुसार वर्षाकाल में कोई भी गौवंश सडक पर विचरन नहीं करे। इस हेतु संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। उन्होंने समस्त संबंधित सडक विभाग और राजस्व अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद, नगर पालिका अधिकारी एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वर्ष 2024-25 को गौवंश रक्षा के रूप मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा जारी विस्तृत निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित करे।
कलेक्टर मैहर ने अपने पत्र में अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मनरेगा योजना अंतर्गत स्वीकृत अधूरी गौशालाओं को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराकर निराश्रित गौवंश व्यास्थापन की कार्यवाही करें। इन गौशालाओं को गौसंवर्धन बोर्ड में पंजीकृत करायें ताकि गौसंवर्धन बोर्ड द्वारा संचालित अनुदान योजना का लाभ मिल सके। कलेक्टर ने कहा है कि चिन्हित चरनोई भूमि से अतिक्रमण हटाकर स्थानीय गौशालाओं को आरक्षित करने की कार्यवाही की जाये। राजमार्गों पर दुर्घटनाओं में गोवंश को प्राथमिक उपचार एवं राजमार्गों से निराश्रित गौवंश को निकटतम गौशालाओं तक पहुंचाने की व्यवस्था करें। राजमार्गों पर दुर्घटना पर घायल गौवंश को प्राथमिक उपचार के लिए पशुपालन विभाग द्वारा संचालित चलित पशु चिकित्सा इकाई का उपयोग करने टोल फ्री कॉल सेंटर नम्बर 1962 का उपयोग किया जाये। राजमार्गों से निराश्रित गौवंश से हटाकर टोल संचालक अथवा स्थानीय निकायों द्वारा हाइड्रोलिक कैटल लिफ्टिंग व्हीकल अथवा अन्य योग्य वाहन से निकटतम गौशाला पहुंचाया जाये। राजमार्गों के आसपास के गांवों में मुनादी कर समस्त पशुपालक से कहा जाये कि वे अपने गौवंश पशुओं को घरों में बांध रखें। राजमार्गों पर विचरण करने वाले गौवंश को निकटस्थ गौशाला अथवा कान्जी हाउस में भेजा जायेगा और गौवंश को मुक्त करने के लिए स्थानीय निकायों के नियमानुसार शुल्क लेकर छोडा जायेगा। कलेक्टर ने कहा है कि वर्षाकाल में कोई भी गौवंश सडक पर विचरण नहीं करें इस हेतु संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में सभी आवश्यक कार्यवाही भी अपने स्तर से सुनिश्चित करेंगे।
सत्यार्थ न्यूज़ से मैहर जिला रिपोर्टर रोहित कुमार पाठक 8821934125

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!