• बानपुर पुलिस ने 155 अदद क्वार्टर देसी शराब व 10 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित पांच नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
ललितपुर / बानपुर । पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रंम में थाना बानपुर पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थान से पांच नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया । उप निरीक्षक फारूक अहमद पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे । मुखबिर की सूचना पर चकोरा तिराहे के पास से एक नफर अभियुक्त जितेंद्र प्रजापति पुत्र जंगल उम्र करीब 36 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैंड टीकमगढ़ को एक प्लास्टिक की बोरी में 20 अदद क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की गई ।
इसी क्रम में कांस्टेबल प्रशांत राजपूत व रविंद्र कुमार चेतन मोबाइल से थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे । मुखबिर की सूचना पर एक नफर अखिलेश कुशवाहा पुत्र राजधर कुशवाहा उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम अजनौरा को अजनौरा तिहरा के पास से 25 क्वार्टर फ्रूटी देसी शराब नाजायज रस भरी मार्क व शराब की परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल यूपी 94 एक्स 1135 एचएफ डीलक्स बरामद की ।
उप निरीक्षक रमेश कुमार थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थे इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एक नफर अभियुक्त देवी पुत्र उदयी अहिरवार निवासी वीर उम्र करीब 32 वर्ष वीर तिहारा के पास से गिरफ्तार किया अभियुक्त के कब्जे से प्लास्टिक की बोरी में 20 अदद देसी शराब प्राप्त हुई । कांस्टेबल प्रशांत राजपूत व कास्टेबल रविंद्र कुमार थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थे नफर अभियुक्त अशोक लोधी पुत्र स्वर्गीय रामचरण लोधी उम्र करीब 38 वर्ष निवासी छिल्ला को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से दो कार्टून की पेटी जिसमें 90 अदद देसी शराब प्राप्त हुई ।
हेड कांस्टेबल सर्विस कुमार व हेड कांस्टेबल कामता प्रसाद थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर एक नफर अभियुक्त बबलू पुत्र दासु उम्र करीब 38 वर्ष निवासी ककडारी को ककडारी तिहारा के पास से गिरफ़्तार किया जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक की कैन में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई गिरफ्तार । अभियुक्त गण अखिलेश कुशवाहा, जितेंद्र प्रजापति, देवी, अशोक लोधी, बबलू उपरोक्त के विरुद्ध क्रमशः मु.अ.स. 162/024 अंतर्गत धारा 60(1) 72 EX ACT व मु.अ.स.163/024, 165/024, 166/024 धारा 60(1)EX ACT पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम :–
1.सियाराम पटेल थानाध्यक्ष थाना बानपुर
2.उ.नि.फारुख अहमद थाना बानपुर
3.उ.नि. रमेशचन्द्र थाना बानपुर
4.हे.का. सर्वेश कुमार थाना बानपुर
5.हे.का. कामता प्रसाद थाना बानपुर
6.का. अरविंद कुमार थाना बानपुर
7.का.रवीन्द्र कुमार थाना बानपुर
8.का.प्रशान्त कुमार थाना बानपुर
9.कां. मनीष कुमार थाना बानपुर
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट
Leave a Reply