Advertisement

वाराणसी। आम आदमी के ऊपर महंगाई की मार बनारस में सब्जियों पर पड़ी महंगाई की मार टमाटर हुआ सुर्ख लाल, रुलाने लगा प्याज, अदरक के दाम आलू के दाम सुन छूटे पसीने

अंकुर कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज वाराणसी
वाराणसी। आम आदमी के ऊपर महंगाई की मार बनारस में सब्जियों पर पड़ी महंगाई की मार टमाटर हुआ सुर्ख लाल, रुलाने लगा प्याज, अदरक के दाम आलू के दाम सुन छूटे पसीने

वाराणसी। मौसम का रुख बदलते ही सब्जियों पर महंगाई की मार पड़ने लगी है। बनारस में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। शहर के विशेश्वरगंज, पहड़िया, चंदुआसट्टी, सुंदरपुर, राजातालाब मार्केट में सब्जी खरीदने आए लोगों के माथे पर दाम सुनकर पसीने छूटने लगे। सब्जियों की महंगाई का आमजनमानस पर असर खूब देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं भावों को लेकर थोक समेत फुटकर व्यापारी भी परेशान हैं। घरों के अलावा होटलों में थालियों के रेट महंगे हो गये हैं। सब्जी के थोक विक्रेताओं का कहना है कि गर्मी के कारण सब्जियों की पैदावार कम हो गई है, वहीं बारिश में आवक भी कम है। जिसके कारण सब्जियों के दाम बढ़ गये हैं। दाम बढ़ने वाली सब्जियों में आलू, प्याज, टमाटर, बैंगन, परवल, लहसून, अदरक इत्यादि दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। दाम बढ़ने से किचन में महिलाओं को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को समझ में ही नहीं आ रहा कि क्या खाएं और क्या न खाएं।
एक नजर सब्जियों के बढ़ने वाले रेट पर

सब्जी पहले (रु० प्रति किग्रा) अब (रु० प्रति किग्रा)

आलू 20 40
प्याज 20-25 60
टमाटर 20 80
परवल 20 40-50
अदरक 120 200
लहसुन 130 250
धनिया 60 120
लहसुन 130 250

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!