कुनो मे माँ के साथ बारिश का आनंद लेते नन्हे शावक
केंद्रीय वन मंत्री ने एक्स पर वीडियो किया शेयर
कराहल रिपोर्टर अमित कुमार शर्मा
* श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में शुरू की गई चीता परियोजना में चीतों की मृत्यु दर से जन्म दर ज्यादा है। इससे पार्क में चीतों की संख्या बढ़ी है।कूनो की धरती पर जन्म लेने वाले शावक धीरे-धीरे बड़े हो रहे हैं। यहां शावक नेचुरल परिवेश में पल-बढ़ रहे है। शुक्रवार को केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमे नन्हे शावक अपनी माँ गामिनी के साथ उछल-कूद और मस्ती करते नजर आ रहे है केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव के द्वारा जारी किए गए वीडियो में 5 शावक उछल-कूद और आपस में मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहां एक
तरफ उनकी मां गामिनी भी खड़ी है, जो अपने बच्चो पर नजर बनाए हुए है। यह नजारा बेहद आनंदित कर देने वाला है। जिसे वन अमले ने अपने कैमरे में रिकार्ड किया है। बाड़े मे घूम रहे नन्हे शावको पर कुनो नेशनल पार्क की टीम भी नजरे बनाये रखी है सिर्फ एक चीता पवन जो खुले जंगल मे घूम रहा है वाकी सभी 25 चीता व शावक बड़े बाड़े मे बंद है अभी बारिश का समय है कुनो मे वारिश का नजारा पर्यटको को लुभाने का काम करता है लेकिन अभी पर्यटको पर कुनो नेशनल पार्क मे कुछ माह के लिए प्रतिबंध है प्रतिबंध हटते ही पर्यटक चीतो को देखने का लुप्त उठाते है