चाचौड़ा से निखिल गोयल के साथ सत्यनारायण नामदेव संवाददाता की रिपोर्ट
जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में योजनाओं की कलेक्टर द्वारा की गयी समीक्षा
वृक्षारोपण अभियान के तहत सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों से कराएं पौधारोपण
ग्राम पंचायत स्तर पर पटवारी, सचिव प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान जुड़ेंगे ऑनलाईन
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा जिले में जनपद स्तर पर योजनाओं की समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में आज जनपद पंचायत चांचौड़ा में जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित उप स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, प्रधानमंत्री आवास, गौशाला, नामांतरण, बंटवारा, पात्रता पर्ची, मनरेगा के कार्य एवं वृक्षारोपण अभियान से संबंधित ‘’एक पौधा मां के नाम’’ से संबंधित विस्तृत समीक्षा की गई।
पीव्हीजीटी के हितग्राहियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना करें सुनिश्चित – कलेक्टर
कलेक्टर द्वारा समीक्षा के दौरान पीएम जन मन योजना अंतर्गत पीव्हीजीटी के चिन्हित हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, समग्र ई-केवायसी एवं पीएम आवास आदि सुविधाओं से सभी हितग्राहियों को लाभांवित करना सुनिश्चित करें।
ग्राम पंचायत स्तर पर पटवारी, सचिव प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान जुड़ेंगे ऑनलाईन
कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि प्राय: यह देखने में आ रहा है कि पंचायतों में कम्पयूटर व टीव्ही का उपयोग ठीक से नही किया जा रहा है। इस पर नाराजगी व्यक्त की गई और कहा कि सभी ग्राम पंचायत स्तर पर सभी सचिव कम्पयूटर व टीव्ही को पंचायत भवन में रखें एवं उपयोग करना सुनिश्चित करें साथ ही प्रिंटर और इन्वर्टर की व्यवस्था करें और यदि कम्पयूटर खराब हो गये हो तो उनकी मरम्मत कराएं। सभी सचिव व पटवारी प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में उपस्थित रहेंगे व ऑनलाईन जिला मुख्यालय से जुड़ेंगे। इस दौरान सभी पटवारी नामांतरण, बंटवारा का कार्य भी संपन्न करायेंगे। इस संबंध में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि नामांतरण व बंटवारा लंबित नही रहना चाहिये, इसकी समीक्षा करें।
पात्रता पर्ची अनुसार विगत 6 माह से राशन नही लेने वाले लोगों का परीक्षण उपरांत निरस्त करें राशन कार्ड
समीक्षा के दौरान कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी एवं विकास खण्ड स्तरीय अमले को निर्देशित किया गया कि पात्रता पर्ची अनुसार विगत 6 माह से राशन नही लेने वाले लोगों का परीक्षण उपरांत राशन कार्ड निरस्त करें। समीक्षा के दौरान सभी सचिव, पटवारियों को निर्देशित किया गया कि अपने ग्राम पंचायत व हल्कों से संबंधित जानकारी फोल्डर में अपडेट रखी जावे। जिन गौशालाओें में चारागाह के लिए जमीन नही है उसकी जानकारी एकत्रित की जावे। किसी भी स्थिति में गौशाला की जमीन पर अतिक्रमण नही होना चाहिये। नल जल योजनाओं का संधारण ग्राम पंचायतें ठीक से करें। मनरेगा के अंतर्गत अधूरे कार्यो को शीघ्र पूर्णं करावें। मनरेगा अंतर्गत 15वें वित्त अंतर्गत पूर्ण राशि व्यय करने वाली पंचायतों की समीक्षा की गई। पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी भवन की मरम्मत की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों की है।
‘’एक पौधा मां के नाम’’ अंतर्गत योजनाओं के हितग्राहियों से कराएं पौधारोपण
कलेक्टर द्वारा समीक्षा के दौरान ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित योजनाओं एवं उप योजनाओं के लाभांवित हितग्राहियों से अपने घर एवं परिसर में वृक्षारोपण अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘’एक पौधा मां के नाम’’ के तहत पौधारोपण अनिवार्य रूप से कराया जावे और जहां भी पौधे लगवाये जाएं उसकी सुरक्षा एवं निगरानी की व्यवस्था भी की जाये।
आज समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, अनुविभागीय अधिकारी चांचौड़ा श्री रवि मालवीय, चांचोड़ा तहसीलदार श्री अमित जैन एवं कुंभराज तहसीलदार श्री शुभम जैन, नायब तहसीलदार श्री एमएल पंथी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चांचौड़ा श्री प्रशांत व्यास सहित जिला अधिकारी एवं विकास खण्ड स्तरीय अमला सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, पीसीओ एवं सब-इंजीनियर उपस्थित रहे।