न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
प्रधानमंत्री कुसुम योजना को हर गांव मे अपने उपयोग की बिजली बनाने के लक्ष्य को लेकर धरातल पर शुरु किया जा रहा है। विद्युत निगम अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया की इस योजना के तहत क्षेत्र के गांव लिखमीसर उतरादा मे 1 मेगावाट व रिड़ी मे 2 मेगावाट के सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट शुरु किये गये है। विभागीय एक्सईएन जिंदल ने मीटर की पुरी जाँच कर मीटर शुरु किया तथा मैनेजर मानसिंह ने सप्लाई शुरु की। इस दौरान हरिराम बाना व लेखराम डेलु ने विभागीय अधिकारियों को साफा पहनाकर आभार जताया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रोजेक्ट शुरु होने के पश्चात जीएसएस पर बिजली क्वालिटी मे सुधार होगा व वोल्टेज की कमी मे सुधार होगा तथा लोढ़ मे कमी होगी।