रिपोर्टर -प्रकाश चंद मिश्रा
सत्यार्थ न्यूज विदिशा
आवेदको से रू-ब-रू हुए कलेक्टर
जनसुनवाई कार्यक्रम में 127 आवेदन मिले, मौके पर 65 का निराकरण
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने आज स्वंय आवेदको से संवाद कर उनकी समस्याओं का मौके पर निदान कराया है। कलेक्ट्रेट के भू-तल स्थित सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट, अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर समेत अन्य राजस्व अधिेकारी व विभिन्न विभागो के जिलाधिकारियों ने पंक्तिबद्ध रो में बैठकर आवेदको से आवेदन प्राप्ति उपरांत निराकरण की पहल की गई है।
कलेक्टर श्री वैद्य को लुहांगीपुरा के दिव्यांग आवेदन श्री पवन अहिरवार स्केंटिग पर बैठकर धीरे-धीरे जनसुनवाई कक्ष में पहुंचे। कलेक्टर को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए ट्रायसाइकिल की मांग की कलेक्टर ने आवेदक की स्थिति को संज्ञान में लेते हुए सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से ट्राइसाइकिल ही नहीं दिलाई बल्कि दिव्यांग को पेंशन मिले की प्रक्रिया पूरी कराई है इसी प्रकार अनेक आवेेदको के द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदनों पर कलेक्टर द्वारा मौके पर ही निराकृत कराए है। आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में 127 आवेदको के द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया मौके पर 65 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए है।