न्यूज रिपोर्टर मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ ग्राम पंचायत तोलियासर की सरपंच रेखा देवी ने अपनी ग्राम पंचायत में 5 फर्जी मतदाता वोटर हटाने के
उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ज्ञापन दिया है सरपंच प्रतिनिधि गिरधारीसिंह राजपुरोहित ने बताया कि ग्राम पंचायत में भाग संख्या 73 के मतदाता सूची में मकान संख्या 23ए में क्र.सं. 181 से 185 तक पांच मतदाता वोटर हटाने के लिए निर्वाचन अधिकारी से आग्रह किया गया है। क्योंकि इन वोटोंरो का ग्राम पंचायत तोलियासर में ना घर है,ना ही कृषि भूमि है और ना ही यहां कोई व्यापार है। और ये वोटर पहले से में गांव धोलिया में भी जुड़े हुए है जिसके कारण इनकी एनओसी भी नहीं आई है। इन वोटोंरो को ग्राम पंचायत से हटा दिया जाए।
गांव की बिजली गांव के जीएसएस से ही जोड़ी जाए।
गांव तोलियासर की बिजली आपूर्ति गांव जैतासर जीएसएस से जोड़ी गई है। जिससे इस लाइन में फाल्ट होने पर दोनों गांवो में बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। सरपंच रेखादेवी ने उपखंड अधिकारी उमा मित्तल को ज्ञापन देकर गांव तोलियासर की बिजली आपूर्ति तोलियासर के जीएसएस से जोड़ने की मांग की है। जिससे ग्रामीणों को अघोषित कटौती से राहत मिल सकें।