लोकेशन कुंभराज
रिपोर्टर इदरीस मंसूरी
48 घंटे व्यवस्थाएं ठीक नहीं हुई तो होगा तालाबंदी एबीवीपी
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुंभराज में महाविद्यालय में नारेबाजी कर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा महाविद्यालय में स्टाफ का छात्र-छात्राओं के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग का विरोध साथ ही महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता का अभाव पे जल का न होना पुस्तकालय में पुस्तक न होना महाविद्यालय में खेल मैदान का ट्रैक ना होना और महाविद्यालय की कक्षाएं सुचारू रूप से चालू नहीं होने पर एबीवीपी ने आक्रोश और विरोध प्रदर्शन किया और साथी ही महाविद्यालय के स्टाफ में शिष्टाचार ना होना दुर्भाग्यपूर्ण बात है विद्यार्थी बाहर बैठे रहते हैं कक्षाओं के स्टाफ घूमता रहता है कोई भी कुछ नहीं कहता है ऐसा आम विद्यार्थियों का कहना है जब वहां का आम विद्यार्थी स्टाफ से पढ़ने के लिए कहता है तो वहां का स्टाफ बोलता है कि आपको पढ़ना नहीं है ज्यादा बोलोगे तो आपको फेल कर दूंगा आपके सीसी में नंबर काट लूंगा और पढ़ने के लिए मना कर देते हैं जब प्रभारी प्राचार्य ज्ञापन ले रहे थे तो प्राचार्य ने बोला कि मैं यहां कोई प्राचार्य नहीं है तो तुरंत विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने कॉल लगाकर गुना अधिकारी से बात कर उनका नाम विद्यार्थियों को लाउडस्पीकर पर सुनाया और एक और भारत सरकार स्वच्छता अभियान को लेकर अभियान पर अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर महाविद्यालय में कचरा बाथरूम की सफाई न होना दुर्भाग्यपूर्ण बात है महाविद्यालय में टाइम टेबल ना होना क्लास का ना लगना इसको लेकर भी विद्यार्थी परिषद ने इस पर भी नाराजगी जताई है। और 48 घंटे मे अगर इन 10 सूत्री मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो तालाबंदी का हवाला भी प्रशासन को दिया जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी