लोकेशन कुंभराज
रिपोर्टर इदरीस मंसूरी
कुम्भराज…. तीन दिन पूर्व कलेक्टर सतेंद्र सिंह के दौरे के दौरान नगर मे अतिक्रमण को देखकर तुरंत नगर परिषद को निर्देश दिये
कि यह आज से ही हटवाये, इस पर स्थानीय प्रशासन हरकत मे आया और इसी दिन नगर परिषद ने मुनादी कराकर दुकानदारों को सूचित किया कि तीन दिन के अन्दर सभी अपना अपना अतिक्रमण शीघ्र हटाले अन्यथा वैधानिक कार्यवाही कर प्रशासन इसे हटा देगा जिससे हुई नुकसान की जिम्मेदारी स्वयं की होंगी, आज तहसीलदार शुभम जैन, cmo भगवान सिंह भिलाला, नगर निरीक्षक नीरज राणा, अपने दल बल के साथ दोपहर बाद बुलडोजर लेकर निकले और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जोर शोर से कर डाली,
इसके पूर्व लोगों ने कइयों बार शिकायत की थी कि दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर आधी सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है, इसी बीच सब्जी और फल बेचने वालों ने बीच सड़क पर अपने ठेले लगाकर सारा रास्ता जाम कर दुर्घटना की सम्भाबना बढ़ा दी थी, इससे कई दुर्घटना भी घटित हो गई स्कूली बच्चे और गर्भवती महिला की दुर्घटना हो भी गई थी लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधि इससे अनभिज्ञ होकर चैन की नीद सोते रहे, परिणाम यह हुआ कि उक्त महिला को जिला चिकित्सालय ले जाना पढ़ा जहाँ उसका उपचार हुआ वही स्कूली बच्चे परीक्षा हाल मे उपचार उपरांत पहुँचे थे, यह समस्या वर्षो से चली आ रही थी, आज कलेक्टर के आदेश और निर्देश का प्रशासन द्वारा पालन किया गया लेकिन प्रशासन अतिक्रमण हटाते हुए जैसे ही आगे बढ़ा वैसे ही सब्जी बालो ने तत्काल दोवारा अपने ठेले लगा दिये है, तहसीलदार ने cmo को निर्देश दिये कि मेला ग्राउंड मे बने हाकार्स जोन मे शिफ्ट करवाए जिसमे शासन और जनता के लाखों रूपये लगाकर बनाया गया जो पूरा खाली पड़ा हुआ है,
यूँ तो अतिक्रमण कारियो को तीन दिनों से मुनादी कर सूचित किया जा रहा था, पूर्व मे भी चेतावनी दी लेकिन किसी के कान पर जू नहीं रेंगी, अब अतिक्रमण धारियों को अन्तिम चेतावनी देते हुये कहा गया है दुकानों के बाहर अपना सामान नहीं रखे अन्यथा जपती की कार्यवाही की जावेगी जिससे होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी आप स्वयं की होंगी.
















Leave a Reply