न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में पहुंचकर लाडनूं निवासी महिला टेमूदेवी मेघवाल ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की वह इकलौती संतान है और उसके पिता की मौत के बाद उसके पीहर गांव रीड़ी में अपने घर की देखभाल करती है। गांव के ही पदमनाथ व उसका पुत्र धन्नानाथ उसका घर हड़पने के प्रयासरत है। आरोपियों ने गत 11 जून को गांव के ही मेघाराम मेघवाल ने मेरे घर में घुसकर तोड़फोड़ करवाई व घर में बने शौचालय, कच्चे झोंपड़ें, पानी के कुंड को तोड़ दिया व घर का सामान बाहर फेंक दिया और आग लगवा दी। जब उसे जानकारी मिली वह गांव गई तो आरोपियों ने उसे भी डराया धमकाया व जातीसूचक गालियां निकाली और मकान में दुबारा आने पर जान से मार देने की धमकी दी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं जांच सीओ निकेत कुमार करेगें।