खाद, बीज के लिए 28•50लाख लागत से होगा गोदाम का निर्माण
कौशांबी||सदर तहसील अंतरगत सरसवां क्षेत्र के भगवतपुर गांव में सोमवार को साधन सहकारी समिति के माध्यम से भंडारण कक्ष का खाद व बीज भंडारण के लिए शिलान्यास किया गया। भंडारण कक्ष का शिलान्यास होने से किसानों को खाद व बीज की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा ना ही दूर जाना पडेगा,
सरसवां क्षेत्र के भगवतपुर गांव में सोमवार को साधन सहकारी समिति के माध्यम से भंडारण कक्ष का खाद व बीज भंडारण के लिए शिलान्यास किया गया। भंडारण कक्ष का शिलान्यास होने से किसानों को खाद व बीज की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं, किसानों ने भंडारण कक्ष के शिलान्यास पर खुशी व्यक्त की है।
साधन सहकारी समिति कटरी के सेवा क्षेत्र भगवतपुर,देवरी बढहरी के किसानों के लिए खाद व बीज के लिऐ करीब पांच किलोमीटर की दूरी तय करनी पडती थी,किसानो ने भंडारण के लिए भंडारण कक्ष के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया था। आत्मनिर्भर भारत योजना अंतर्गत सोमवार को गांव भगवतपुर में 28•50 लाख की लागत से भंडारण कक्ष, कार्यालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास समिति के डायरेक्टर अनिल कुमार सिह ने तमाम किसानो व ग्रामीणो के मौजुदगी मे किया। साधन सहकारी समिति के पास वर्तमान में खाद व बीज के लिए बडा भंडारण कक्ष नही था।यह भंडारण कक्ष लगभग सौ मीट्टिक टन का होगा|जहां पर पर्याप्त मात्रा मे खाद बीज का भंडारण उपलब्ध रहेगा|
कटरी मे बनी समिति के भंडारण कक्ष में खाद व बीज का भंडारण किया जा रहा है| समिति से जुड़े किसानों की काफी समय से भगवतपुर गांव मे खाली पडी समिति की अपनी निजी भूमि में भंडारण कक्ष व कार्यालय निर्माण कराने की मांग चली आ रही थी। वर्तमान बोर्ड ने प्रस्ताव कर इस मांग को पूरा किया है। इस दौरान ग्राम प्रधान,पूर्व अध्यक्ष केपी सिह,सचिव दयाराम पाल,लल्लू दुबे,ज्ञान सिह,सुरेन्द सिह,बबलू पांडेय,सहित तमाम लोग भूमि पूजन कार्यक्रम में मौजूद रहे।
मौके पर समिति के अध्यक्षा बिदया देबी ने बताया कि सहकारिता के माध्यम से किसानों का कृषि कार्यों में हित करना ही मकसद है। भंडारण कक्ष के निर्माण से समिति से जुड़े किसानों को हर समय खाद व बीज उपलब्ध रहेगा,किसानो को नजदीक से ही खाद बीज उपलब्ध हो जाऐगा|