न्यूज रिपोर्टर मिडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
इलाज के लिए डॉक्टर्स पर भरोसा एवं समन्वय जरूरी- डॉ आर पी अग्रवाल
विश्व डाक्टर दिवस पर आज सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बीकानेर के वरिष्ठतम डाक्टरो का सम्मान किया। सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी, प्रणाम सोनी, राजकुमार पांडिया, महावीर कुमार सहदेव लक्ष्मण सहदेव ने शहर के वरिष्ठतम डा धनपत कोचर, डा .आर पी अग्रवाल, डा महेश चन्द्र दाधीच, डॉ एम शाबिर , डॉ.एस एन हर्ष का साफ़ा ,शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। डॉ गुरूजित कौर डा.मनीष बोथरा,मुदित शर्मा, दीपक बारिया,अनिल खत्री,जे के खत्री,गिरिष तना, तमन्ना मालावत,मनीषअग्रवाल,शरद रावत आदि युवा डाक्टरों का भी तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया गया। डाक्टर आर पी अग्रवाल ने कहा मरीज इलाज को लेकर डॉक्टर पर अविश्वास न करें भरोसा व सहयोग, संयम की भावना रखकर इलाज करवाए। वरिष्ठ डॉ धनपत कोचर ने कहा कि आइसीयू के पेशेंट के साथ आये तिमारदारों को पेशेशं के साथ चिकित्सकों पर शक न करते विश्वास रखना होगा तभी इलाज सफल होता है।
श्याम अग्रवाल ने कहा कि आजकल डाक्टरों के प्रति अविश्वास की भावनाओ के कारण आये दिन लड़ाई झगड़ा होना चिकित्सक पेशे के लिए ठीक नहीं है।डा.एस एन हर्ष ने वरिष्ठ नागरिकों के इलाज के लिए डाक्टरों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं एवं जीवन शैली की जानकारी दी। डॉ गुरूजित कौर एच ओ डी एपेक्स अस्पताल ने सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा डाक्टरों के सम्मान के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में सामाजिक कार्यकर्ता अहम भूमिका निभाकर दुर्घटनाग्रस्त की मदद करना सराहनीय है। सी ए दिवस पर सी ए महेंद्र चूरा,अजय पुरोहित , मुकुल सोनी, सीए निकिता सोनी, लोकेश ओझा का भी शुभकामनाएंओ के साथ स्वागत किया गया। श्रीडूंगरगढ़ के अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के अध्यक्ष तोलाराम मारू पत्रकार ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य गुंजन सोनी डा प्रमोद सिरोही। पीबीएम के प्राचार्य डा सेनी डा नोरग महावर यूरोलोजी के सम्पूर्ण बीकानेर संभाग मे प्रशंसनीय देने वाले डॉक्टर जे पी स्वामी श्रीडूंगरगढ़ वरिष्ठ फिजिशियन चिकित्सक डा अकित स्वामी डा एन पी मारू सम्मान संदेश के माध्यम से किया गया। सरदार पटेल मेडिकल कोलेज के प्राचार्य डा गुंजन सोनी के यहां आने के बाद काफी सुधार हुआ है। चिकित्सको का कहना है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।हर चिकित्सक चाहता है कि हर रोगी जो पीड़ा लेकर आता है वह स्वस्थ होकर हंसता हुए जाये।