बस्ती।मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के सिसवा के पास अयोध्या डिपो की बस व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की कर टक्कर।
रिपोर्ट – अमित कुमार
बस्ती (यूपी)
मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के सिसवा के पास अयोध्या डिपो की बस व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के पति
महेश कुमार पुत्र स्व रामभेजू 38 वर्ष, ग्राम बेहरा, थाना मुण्डेरवा की कार में जोरदार हुई है भिड़न्त।
कार चालक गंभीर। पहुँच रहा हैं जिला अस्पताल। बस बस्ती से गोरखपुर जा रहीं थी,
जवकि कार चालक ओड़वारा दवा लेने आ रहा था। कि तेज रफ्तार बस ने सामने से जोरदार ठोकर मार दिया। जिसमें कार के परखच्चें उड़ गये।
ठोकर मारने के बाद बस भी सड़क किनारे पेड़ से टकराकर रूक गई।