न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
थानाधिकारी ने विधार्थियो व आम नागरिको को नए कानूनों के बारे में दी जानकारी
मॉडर्न राजस्थान स्कूल में विद्यार्थियों को थानाधिकारी इंद्र कुमार ने आज से पुरे देश में लागु हुए नए कानूनों के बारे में जानकारी दी। जानकारी देते हुए बताया कि इन कानूनों में महिला व बच्चों की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दिया गया है। उन्होंने युवाओं को नैतिक आचरण अपनाने की प्रेरणा देते हुए नए कानूनों में सजा कठोर होने की बात कही। थानाधिकारी ने विधार्थियो को विभिन्न धाराओं के बारे मर भी सामान्य जानकारी दी। थानाधिकारी का स्कूल के प्रबंधक मनीष शर्मा ने आभार जताया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में भी आम नागरिको और सीएलजी सदस्यों को भी नए कानूनों के बारे में जानकारी दी गई। थाना परिसर की बैठक में मनोज डागा, मदन सोनी, महबूम तैली, पवन राठी सहित सखी सुरक्षा सहेली व ग्राम रक्षक शामिल हुए। बता देवें इससे पूर्व सोमवार को पंचायत समिति परिसर के सभागार में भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा दी गई जानकारी को वीसी के द्वारा अनेक कार्मिकों ने एकसाथ लाइव देखा व नए कानूनों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-एसएचओ ने विद्यार्थियों को दी नए कानूनों की जानकारी।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- नए कानूनों को लेकर थाने में हुई बैठक।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ -पंचायत समिति परिसर में सीएम के कार्यक्रम को सुना कार्मिकों ने लाइव।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी सेरुणा की छात्रा लीला को बधाई
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सेरुणा की राउमावि की छात्रा लीला गोदारा को राजस्थान मे NMMS परीक्षा में पूरे राजस्थान मे दूसरा स्थान हासिल करने पर फोन कर बधाई दी व उत्साहवर्धन किया। वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री ने लीला से भविष्य के बारे बात की तो लीला ने अध्यापक बनाने की बात कही। प्रधानाचार्य मृदुला चौधरी ने बताया की लीला ने नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा मे राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल कर गांव का नाम रोशन किया है। स्कूल से 10 छात्राओं ने परीक्षा मे भाग लिया जिसमे से लीला, माया, रितु व मायावती मेघवाल का चयन हुआ। चारो को प्रतिवर्ष 48 हजार रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी। स्कूल के सभी स्टॉफ ने सभी बालिकाओं का हौसला बढ़ाया।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ -शेरुणा छात्रा लीला
श्रीडूंगरगढ़ की आपणो गांव सेवा समिति को जन सेवक सम्मान दिया गया।
दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया (ICAI) की बीकानेर ब्रांच ने 1 जुलाई को आईसीएआई भवन में 76वां सीए दिवस धूमधाम से मनाया। सोमवार सुबह 9:00 बजे ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंतसिंह बैद ने ध्वजारोहण किया। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ सीए सदस्यों का सम्मान किया गया। बैद ने बताया कि बारह दिन चले कार्यक्रमों में योगा, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, सीए रन फॉर विकसित भारत आदि अनेक सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। विभिन्न आयोजनों के क्रम में 28 जून 2024 को इसी भवन में आयोजित सम्मान समारोह में श्रीडूंगरगढ़ की आपणो गांव सेवा समिति को जन सेवक सम्मान दिया गया। समिति अध्यक्ष मनोज डागा ने समिति कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए जीव मात्र की सेवा को समिति का ध्येय बताया। डागा सहित समिति सदस्यों ने सम्मान ग्रहण किया और एसोसिएशन का आभार भी जताया। क्षेत्र के अनेक लोगों ने समिति सदस्यों को सम्मान के लिए शुभकामनाएं भी दी।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-श्रीडूंगरगढ़ की आपणो गांव सेवा समिति को जन सेवक सम्मान दिया गया