बस्ती।बस्ती जिले के दो थाना अध्यक्षों से फरियादियों का हो रहा है मोहभंग।
रिपोर्ट – अमित कुमार
बस्ती (यूपी)
बस्ती जिले के दो थाना अध्यक्षों से फरियादियों का हो रहा है मोहभंग
थाना कोतवाली थाना सोनहा थाने के कई मामलों में कर दिया गया लीपापोती
जिले में बेहतरीन थाना चलाने वाले इंस्पेक्टर शशांक शेखर राय, संजय कुमार, बाबूलाल गौतम, दुर्गेश पांडे एवं SI उमेश वर्मा जैसे टॉप टेन होनहारो को किया जा रहा है नजरअंदाज
बस्ती जिले में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के आने के बाद अपराधों में आई थी कमी, अब ग्राफ बढ़ा
सालों से बीट पर तैनात बीट कर्मचारियों के चलते फरियादियों को नहीं मिल पा रहा है न्याय, करते हैं मामलों को मैनेज
जिले के 14 थानों में रोस्टर रिजर्वेशन के हिसाब से नहीं मिली है थाना अध्यक्षों की तैनाती