• फिरोजाबाद में गर्भवती महिला को मारपीट कर घर से निकाला, घटना सी.सी.टी.वी. में कैद।
फिरोजाबाद के लाइन पार क्षेत्र राम नगर में एक गर्भवती महिला और उसके माता पिता को , महिला के पति और भाईयो ने मारपीट कर घर से निकाला, इतना ही घर बाहर भी आकर डंडो से मार मार कर महिला के पिता को जमीन पर गिरा दिया, घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई।
घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने कहा फुटेज के हिसाब से करवाही होगी,विवाद क्या है पूछने पर महिला की मां ने बताया ,हमारी बेटी को परेशान करते थे, हम इसी सिलसिले में वार्ता करने आए थे, मेरी बेटी और मैने खाना बनाया , दामाद ने खाना न खाकर विवाद शुरू कर दिया,विवाद के मार पीट शुरू कर दी, मारपीट में दामाद के और भाई भी हमे मारने लग गए,आस पास का कोई भी बचाने नही आया।
Leave a Reply