• युवा नामदेव समाज ने महरौनी पहुंचकर अंशिका नामदेव को किया सम्मानित।
रिपोर्टर “अरविन्द कुमार पटेल” के साथ सुरेंद्र सपेरा की रिपोर्ट
ललितपुर, युवा मीडिया ब्यूरो ललितपुर आज युवा नामदेव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने युवा जिलाध्यक्ष के के नामदेव के नेतृत्व में महरौनी पहुंचकर कक्षा 12 में उच्च स्थान हासिल कर अपने परिवार और पूरी नामदेव समाज को गौरवान्वित करने वाली कस्बा महरौनी निवासी कपिल नामदेव की सुपुत्री कु अंशिका नामदेव को शील्ड देकर एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया, युवा नामदेव समाज ने समाज की होनहार छात्रा अंशिका नामदेव को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं,