दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली,: लक्ष्मीनगर के एस एच ओ समेत 4 पुलिस अधिकारी अरेस्ट, अवैध रूप से होटल मे की थी रेड
पूर्वी दिल्ली के शंकरपुरा इलाके मे स्थित एक होटल के कमरे मे बिना अनुमति के छापेमारी करने के आरोप मे लक्ष्मीनगर थाने के एस एच ओ समेत 4 पुलिस अधिकारी गिरफ्तार किए गए जांच के आधार पर मामले मे स्वत: संज्ञान लेते हुए शकर पुर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 420,388 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया
आज शनिवार को इन्हें कोर्ट मे पेश किया जाएगा पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर पता चला कि 29 मई को लक्ष्मीनगर थाने के इंस्पेक्टर प्रकाश राॅय ने अन्य पुलिस अधिकारी के साथ मिलकर एक होटल छापेमारी की थी यह होटल शकर पुर इलाके मे था लेकिन छापेमारी के लिए कोई पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी इस लिए मामला संदिग्ध लगा और तुरंत मामले की जांच ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सौंपा गया एस एच ओ पर लगाएं गये आरोप सही निकलें इसके बाद चारों पर शाह पुर पुलिस स्टेशन मे आई पी सी की धारा 420A/धारा 388 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज़ किया गया होटल के कमरे मे रुका हुआ शख्स हरियाणा के जींद का शख्स रुका हुआ था उसके पास 24 लाख रुपए बरामद हुए थे उस व्यक्ति ने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया था कि अपने बेटे को पढ़ाई के लिए विदेश भेजने के पैसे का इंतजाम किया था लेकिन रेड मारने आई पुलिस टीम ने बात नही सुनी शिकायत पर मामले की गई जिसके बाद कड़ियां जुड़ती चली गई और आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया