प्रयागराज से आशीष कुमार कि रिपोर्ट
प्रयागराज जिले के करछना थाने पर टेनी दरोगा अमरीश तिवारी का सड़क दुघर्टना में गम्भीर रूप से घायल
के लिए लखनऊ वेदांता ले जाया गया जहां इलाज चल रहा है शुक्रवार को देर साम भीरपुर चौकी से करछना थाने पर जा रहा था टेनी दरोगा हाईवे पर गिरी बालू पर मोटरसाइकिल फिसलने के बाद ट्रक की टक्कर लगने से सिर में आई है गम्भीर चोट देर रात प्रयागराज जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां स्थिति गम्भीर देखते हुए लखनऊ वेदांता में ले जाया गया जहां सिर में आई चोट का आपरेशन किया जा चुका है