झाँसी,आकाशीय बिजली से गिरी कमरे की छत, 70 वर्षीय वृद्ध महिला देविका को मलबे से निकाला बाहर, हुई गंभीर घायल
पूँछ झाँसी नगर के नई बस्ती मोहल्ले में 70 वर्षीय देविका अपने कमरे में गहरी नींद में सोई हुई थी तभी रात्रि 3:00 बजे के करीब आकाशीय बिजली गिरने के कारण घर की छत जमींदोज हो गयी और वृद्ध महिला मलबे में दबे होने के कारण चिल्लाई पड़ोसियों की मदद से किसी तरह उसे घायल अवस्था में निकाला गया सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए भेजा गया है गनीमत यह रही की जिस कमरे की छत आकाशीय बिजली गिरने से धराशाही हो गई उसमें परिवार के अन्य लोग नहीं सोए हुए थे वरना बड़ी घटना हो सकती थी फिलहाल वृद्ध महिला को स्थानीय पुलिस की मदद से मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है वृद्ध महिला के दो बेटे हैं जो घटना के वक्त अलग मकान में सोए हुए Same