मोबाइल चोरी मामले ने रुधौली पुलिस के नकारात्मक रवैये को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
रिपोर्टर-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश
बस्ती। मोबाइल चोरी के मामले में रुधौली पुलिस के नकारात्मक रवैये को लेकर लल्लू शर्मा पुत्र रिखई शर्मा ग्राम कड़ही थाना रुधौली जिला बस्ती का निवासी हूँ हम प्रार्थी का मोबाईल वी०बो० जिसका IMI No. 862666059059172 व मोबाईल नं09984027110 को घर पर से ही चोरी हो गया। पता लगाने पर गांव के मनीष प्रजापति पुत्र दीनानाथ प्रजापति चोरी करके ले गया है मांगने पर भद्दी-भद्दी गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी देते है इसके बावत मुकामी थाना रुधौली में 11.02.2024 को प्रार्थना-पत्र दिया लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं किया गया ऐसी दशा में हम प्रार्थी का उपरोक्त मोबाईल मनीष प्रजापति पुत्र दीनानाथ प्रजापति से मुकामी थाना रुधौली को पुलिस द्वारा पकड़वाकर दिलाते हुए कानूनी कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।
मुकामी थाना रुधौली द्वारा मनीष प्रजापति पुत्र दीनानाथ प्रजापति से उपरोक्त मोबाईल दिलाते हुए कानूनी कार्यवाही करने के लिए लिखा मुख्यमंत्री को पत्र।