न्यूज चीफ़ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
बिग्गाबास निवासी 25 वर्षीय प्रशांत पुत्र श्यामसुंदर बाहेती ने आड़सर बास निवासी कृष्णकांत उर्फ कृष्णकुमार, इसके पिता जगदीश प्रसाद ब्राह्मण, अशोक जाट, रविशंकर आसोपा व अन्य तीन चार जनों के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि कृष्णकुमार उसकी बहन मुस्कान को गुमराह कर घर से गहने लेकर जबरदस्ती अपने साथ ले गया। जिसका मुकदमा न्यायालय में चल रहा है। बहन को कृष्णकुमार व उसके परिवार वालों ने भयभीत कर दबाव में ले रखा है। परिवादी ने बताया कि कृष्णकांत व अशोक भुवाल परिवादी व उसके परिवार से रंजिश रखते है। आरोपियों ने 21 जून 2024 की शाम करीब 8.30 बजे अपनी कार से परिवादी की कार के टक्कर मारी और उसे जान से मारने के लिए आगे बढ़ें। 25 जून 2024 को शाम के अंधेरे में परिवादी अपनी दुकान से अपने घर आ रहा था तो सभी आरोपियों ने डागा स्कूल के पास उससे मारपीट की व धमकियां देने लगे। उन्होंने परिवादी के गले मे पहनी सोने की चैन व 7,800 रूपए नगदी छीन लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई इंद्रलाल को दी है। बता देवें इस प्रकरण में पूर्व कृष्णकांत ने भी परिवादी व उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।