• भाजपा की सीट उत्तर प्रदेश में कम आने से दबंगों के हो रहे हौसले बुलंद।
फिरोजाबाद के पमेश्वर गेट के पास लक्ष्मी देवी ट्रस्ट की जगह पर लोग सालो से किराए पर रह रहे है, कुछ लोग तो लगभग पचास साल से रह रहे है, उस जगह का वीडियो वायरल हुआ है , जिसमे दबंग जेसीबी लेकर लगभग दर्जन भर परिवारों को बेघर करने के लिए दबंग पहुंच गए , लोगो ने एसपी और डीएम को गुहार लगाई, पुलिस ने पहुंच कर तोड़ फोड़ करने वालो को रोका
मामला कोर्ट में था, जो किरायदारो के पक्ष मे आया था, लक्ष्मी देवी ट्रस्ट कभी किरायदारी पर ऐतराज नहीं था,
फिर भी कुछ दबंग अपनी जेब भरने के लिए कब्जा करना चाहते है , दबंगो के नाम राकेश कुमार गुप्ता,संजय यादव बताए जा रहे है, पुलिस ने अभी वहा सुरक्षा के मद्दे नजर अपनी ड्यूटी लगा दी है।।