न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाइवे बिग्गाबास रामसरा फांटा के पास एक मोटरसाइकिल पीछे से ट्रेलर में जा टकराई प्राप्त जानकारी के अनुसार जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति घायल हो गया है। घायल को गरीब सेवा संस्थान की एंबुलेंस में मौके से श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल लाया गया है। घायल बिग्गाबास रामसरा निवासी 30 वर्षीय युवक है घायल का प्राथमिक उपचार कर जिसे बीकानेर रेफर कर दिया गया है। आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार भी अस्पताल पहुंच गए। व घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई।