• विश्वहिन्दू परिषद द्वारा आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर।
बरुआसागर | शुक्रबार को नगर के डीसी स्कूल में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया | जिसमें कई लोंगो ने लाभ उठाते हुऐ अपना स्वास्थ्य चेकअप कराया ,संगठन के जिलाध्यक्ष मधुसूदन शिवहरे ने जानकारी देते हुऐ बताया कि सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराये जा रहें हैं और साथ ही वृक्षारोपण भी किया जायेगा | शिविर में जाँच उपरांत डॉक्टरों ने बताया कि चर्म रोग समन्धित मरीज ज्यादा देखे गये हैं और लोंगो को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह दी गयी | जिला अस्पताल डॉक्टर टीम से डॉ के.पी. परमार ,डॉ मंजुनाथ ,राजेश तिवारी , अंशुल तिवारी , पुष्पेंद्र सुरोठिया, आराधना, कल्याणी रहे
कार्यक्रम में जिले से जिलामंत्री अनिरुद्ध तिवारी, मोनू दुबे, प्रकाश कंताल , नगर परिषद कार्यकारिणी से नगर अध्यक्ष पंकज मिश्रा ,नगर मंत्री प्रथम श्रीवास्तव बजरंग दल संयोजक आकाश हिन्दू ,पीयूष मिश्रा ,महेंद्र कुशवाहा ,कृष्णा विश्वकर्मा , शिवम् कुशवाहा ,आनंद यादव , दीपक सेन ,चंचल विश्कर्मा ,देवेंद्र कुशवाहा , दिलीप श्रीवास्तव , मिथुन कुशवाहा, दुर्गा वाहिनी से संयोजक सोनम आदिवासी ,पूनम आदिवासी ,वर्षा आदिवासी, कुसुम आदिवासी , अंजना साहू , सोनिया विश्वकर्मा ,सोनम यादव , रेशमा अहिरवार, मातृ शक्ति से संयोजक रामदेवी यादव , शोभा विश्वकर्मा , वंदना तिवारी रही |
कार्यक्रम में सहयोगी सुभद्रा गैस एजेंसी , गणेश पेट्रोल पम्प ,पतंजलि केंद्र ,बॉबी ज्वेलर्स , मृदुल तिवारी , धर्मेंद्र तिवारी ,संदीप जैन , राकेश बिरथरे, व आनंद सोनी ,कृष्णगोपाल सोनी रहे |