नवल किशोर शर्मा रिपोर्टर पीलीभीत
प्रेस विज्ञप्ति*
सेंट्रल बार एसोसिएशन पीलीभीत ने पीलीभीत पूरनपुर रूट पर ट्रेनों का संचालन करने के लिए अधिवक्ताओं ने स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन दिया
ज्ञापन में कहा गया कि पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा वर्ष 2018 में बरेली वाया पीलीभीत सीतापुर लखनऊ होते हुए ट्रेन संचालित होती रही वर्ष 2018 में आमान परिवर्तन हेतु ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था जिस कारण दैनिक यात्रियों अधिवक्ताओं छात्रों व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा एवं आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा।अमान परिवर्तन का कार्य इस रूट पर पूर्ण हो गया और कुछ साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया गया है लेकिन दैनिक पैसेंजर ट्रेनों का संचालन अभी भी शुरू नहीं किया गया है जिस कारण छात्र व्यापारी अधिवक्ता वादकारीयों का हित प्रभावित हो रहा है और आर्थिक वोझ भी पड़ रहा है अधिवक्ताओं के नेतृत्व में ज्ञापन के माध्यम से रेल मंत्री भारत सरकार से मांग की पीलीभीत पूरनपुर रूट पर दैनिक पैसेंजर ट्रेन पूर्व की भांति चलाई जाए
ज्ञापन देते समय सेंट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष शिव शर्मा संयुक्त बार पूर्व महासचिव अरुण मिश्रा सेंट्रल वार के पूर्व महासचिव विकास शर्मा मोहम्मद अरशद मोहम्मद साबिर खान राधेश्याम सुशील सक्सेना ज़राफ़त अली होरीलाल विमल सिंह रिशु पांडे शशांक मिश्रा संजय गौतम उमेश शर्मा विनीत शर्मा सुनील मिश्रा सुरेश चंद श्रीवास्तव सुधीर मिश्र राहुल शर्मा संजीव गौतम धर्मपाल धर्मेंद्र वर्मा हबीब खां अपूर्व शर्मा शुभम गुप्ता मोहतिसिम खां मोहम्मद फिरोज शादाब खान विवेक मिश्रा परविंदर अग्निहोत्री शिव कुमार चांद बाबू सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता छात्र एवं व्यापारी उपस्थित रहे।*