Advertisement

बीकानेर-शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*============================*

*1* राज्यसभा में प्रदर्शन के दौरान बेहोश हुईं सांसद फूलो देवी, पूर्व PM देवेगौड़ा की विपक्ष से अपील- NEET पर जांच जारी, इस पर संसद में बहस न करें

*2* अयोध्या से लेकर संविधान और नेहरू से इंदिरा तक… संसद में सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

*3* नीट को लेकर सरकार संवेदनशील और पूरी तरह से सतर्क है. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि एक भी बच्चे के साथ अन्याय नहीं होने देंगे लेकिन जब ये विषय सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है, ये क्या सर्वोच्च न्यायालय के विजडम से ऊपर समझते हैं. जब एनटीए चीफ को हटा दिया गया, जांच जारी है, मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है तो इस तरह का माहौल बनाने का क्या मतलब है

*4* ‘संसद में मेरा अपमान हुआ…ये सभापति की गलती’, जगदीप धनखड़ ने लगाई फटकार तो नाराज हुए मल्लिकार्जुन खरगे

*5* राहुल गांधी बोले- युवा NEET को लेकर डरे हुए हैं, हम संसद में उनकी आवाज बनेंगे; NTA मॉनिटरिंग कमेटी ने पेरेंट्स-स्टूडेंट्स से सुझाव मांगा

*6* राहुल गांधी बोले- सदन में पहले नीट में धांधली पर हो चर्चा, यह देश के भविष्य से जुड़ा मामला

*7* MP की लाड़ली बहना की तर्ज पर महाराष्ट्र ने लाड़की बहना योजना शुरू की, महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने का ऐलान

*8* महाराष्ट्र बजट में एलान: महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह भत्ता, पांच लोगों के परिवार के लिए तीन मुफ्त सिलेंडर

*9* महाराष्ट्र सरकार ने खोला खजाना, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये; किसानों के बिजली बिल माफ

*10* महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार का कहना है, “हम महाराष्ट्र में कपास और सोयाबीन की फसल के लिए सभी किसानों को 5000 रुपये प्रति हेक्टेयर बोनस देंगे। हम दूध उत्पादक किसानों को भी 5 रुपये प्रति लीटर बोनस देंगे।” 1 जुलाई 2024 के बाद सरकार ने जानवरों के हमले से होने वाली मौतों पर आर्थिक मदद बढ़ा दी है, अब परिजनों को पहले 20 लाख की जगह 25 लाख रुपये मिलेंगे।

*11* दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की छत ​​​​​​गिरी, 1 की मौत, 8 घायल, कई कारें दबीं; कांग्रेस बोली- मोदी ने उद्घाटन किया; भाजपा का आरोप- 2009 में बना

*12* शाम को जेल से बाहर आ सकते हैं हेमंत सोरेन, बिरसा मुंडा जेल के बाहर जुटे समर्थक; 5 महीने बाद हाईकोर्ट से मिली है जमानत

*13* कर्नाटक में वैन और लॉरी की टक्कर, 13 की मौत, 4 घायल, गाड़ी में 17 लोग सवार थे, ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ

*14* दिल्ली में सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश… भारी बारिश के बाद एक्शन में आए LG

*15* बैंकिंग स्टॉक में बिकवाली के चलते दिन के हाई से फिसला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ हुआ बंद
*=============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!