ललितपुर : स्कूल चले हम, स्कूल मे बच्चों का तिलक लगाकर किया स्वागत।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
रिपोर्ट ललित नामदेव
दि.28/06/2024
जिला ललितपुर जगह बानपुर
• स्कूल चले हम, स्कूल मे बच्चों का तिलक लगाकर किया स्वागत।
“विद्यालय जाने के लिए बच्चों में दिखा उत्साह”
बानपुर/ललितपुर । गर्मियों की छुट्टियां खत्म हो चुकी हैं 25 जून से शिक्षक स्कूल जा रहे हैं और अब 28 जून से जिले के सभी परिषदीय विद्यालय बच्चों के लिए खुल गए हैं । कस्बा बानपुर के कंपोजिट इंग्लिश मीडियम स्कूल, कन्या प्राथमिक विद्यालय, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रवेशोत्सव एवं समर कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें नवीन प्रवेश व पुराने प्रवेशी छात्र-छात्राओं को फूल माला पहनकर व तिलक लगाकर स्वागत किया गया । इस दौरान बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया ।
28 – 29 जून तक सभी परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है । बच्चों को समर कैंप के अंतर्गत पर्यावरण से संबंधित भाषण, वृक्षारोपण व चित्रकला का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को नियमित विद्यालय आने एवं उज्जवल भविष्य की कामना की । मिड डे मील में हलवा पूरी खिलाया गया।
इस अवसर पर कंपोजिट इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रधानाध्यापिका सिमि फरजाना, शिल्पा खरे, मिनि सोनी,प्रियंका अवस्थी, राजकुमारी, सोनिया जैन, प्रियंका दुबे, ज्योति शुभांगी, सुधीर ईजैन,हरगो3ईवाविंद, रामवेंद्र परमार, रघुवीर सिंह एवं अभिभावक उपस्थित रहे ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्टल