दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
पंजाब के अमृतसर मे चार बदमाशों ने एक घर में घुसकर बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर की लुट बड़ी वारदात को अंजाम दिया एक करोड़ नगद और 3 किलो सोने के गहने लूटकर फरार
पंजाब के अमृतसर मे बदमाशों ने घर में घुसकर कर अंजाम दिया कोर्ट रोड़ पर गली टोकरियां वाली मे आढ़ती गौरव के घर में घुसकर चार नाकाबपोश लुटेरे ने बुजुर्ग माता-पिता को बंधक बना कर एक करोड़ नगद और 3 किलो सोने के गहने लेकर फरार हो गए उस समय गौरव के माता बिमला देवी और पिता जीया लाल घर में अकेले थे जाते समय अलमारी में पड़ी पिस्तौल भी साथ ले गए सुचना मिलते ही थाना सिविल लाइन की पुलिस मौके पर पहुंची बयान दर्ज कर कार्यवाही शुरू की