कृषि विज्ञान केन्द्र रायपुर केवीके रायपुर में तीसरी वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
रिपोर्टर – राजुदास वैष्णव झुंठा रायपुर मारवाड़ ब्यावर राजस्थान
झुंठा ब्यावर / रायपुर – कृषि विज्ञान केन्द्र रायपुर पर गुरुवार को तीसरी वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कृषि विश्वविद्यालय जोघपुर के प्रसार शिक्षा निदेशक डाॅ प्रदीप पगारिया ने की, साथ ही डाॅ के जी छीपा, निदेशक, कृषि ग्राहय केन्द्र, अजमेर, डाॅ के पी सिंह़, उपनिदेशक, उद्यान विभाग, ब्यावर एवं रेखा, सहायक निदेशक, कृषि विभाग, ब्यावर मौजुद रहे। केन्द्र के प्रभारी डाॅ महेन्द्र सिंह चांदावत ने केन्द्र का वार्षिक प्रतिवेदन 2023- 24 एवं आगामी कार्ययोजना वर्ष 2024 प्रस्तुत करते हुए बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से आगामी कार्य योजना हेतु सुझाव आमंत्रित किये। केन्द्र के वैज्ञानिक डाॅ निधि एवं नितेश शर्मा ने उनके द्वारा किये प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं प्रसार गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप पगारिया निदेशक ने केंद्र पर किये जा रहे कार्यों का प्रोत्साहन करते हुए मेहन्दी पर किये जा रहे कार्यो की सराहना की एवं सुझाव दिया कि क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को जानकर उनकी प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न कार्ययोजनाओं का रेखांकन कर उसी दिशा में केंद्र के वैज्ञानिक कार्य करे तथा केंद्र के कार्य क्षेत्र के प्रत्येक गांव में प्रगतिशील किसान की पहचान कर उनकों केंद्र की कार्ययोजना के साथ जोड़ा जावें। डाॅ छीपा ने सूझाव दिया की कृषि में नवीन तकनीको के माॅडल बनाकर किसानों को जागरूक किया जाये साथ ही समन्वित कीट प्रबंधन के बारे में अधिक से अधिक किसानों को जागरूक किया जाये। डाॅ सिंह ने केन्द्र द्वारा किये जा रहे घर-आंगन मूर्गीपालन के कार्य की सराहना करते हुए आत्मा की तरफ सेे वित्तिय सहायता एवं नर्सरी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उद्यान विभाग द्वारा केन्द्र पर नर्सरी की प्रदर्शन इकाई लगवाने का आश्वासन दिया एवं सूझाव दिया की वर्षा जल सगं्रहण के समूचित उपयोग पर कृषि विभाग के सहभागिता से किसानों के लिए प्रशिक्षणों का आयोजन किया जाये। महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग, रायपुर की प्रभारी चन्द्रा आहुजा ने जैविक खाद के बारे में किसानों को जागरूक करने हेतु सुझाव दिया। गणपत सिंह, टीम लीडर, सीएमएफ, टाटा ने मेहन्दी पर साहित्य प्रकाशन के लिए सूझाव दिए। प्रगतिशील किसाना सुशील चैधरी ने केन्द्र पर खाद/उर्वरक विक्रेता एवं कीटनाशी/खरपतवार नाशी पर सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने हेतु अपील की। बैठक में प्रगतिशील कृषकों एवं महिला किसानों ने भाग लिया। केंद्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए विभिन्न प्रदर्शन ईकाईयों का भ्रमण करवाया। अंत में केवीके अध्यक्ष डॉ. चांदावत ने आभार व्यक्त किया।